इंस्पेक्टर सहित 12 पुलिसकर्मी निलंबित।

इंस्पेक्टर सहित 12 पुलिसकर्मी निलंबित।

बिहार।पटना।शराब बंदी को सफल बनाने को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं।शराब तस्करों से पुलिसवालों की सांठ गांठ भी सामने आ रही है।अधिकारियों को निर्देश है कि शराब तस्करों से संबंध रखने वाले पुलिस कर्मियों से सख्ती से निबटा जाए।(208 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

208 Mokama Online News

शराब तस्करों से संबंध रखने वाले पुलिस कर्मियों से सख्ती से निबटा जाए।

भोजपुर जिला के आरा टाउन थाना के इंस्पेक्टर शंभू कुमार सहित दर्जन भर पुलिस कर्मियों पर शराब तस्करों से सांठ गांठ का आरोप लगा है।SP विनय तिवारी ने इंस्पेक्टर सहित सभी पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।इंस्पेक्टर कार्यालय का रीडर, क्रॉस मोबाइल के दस जवान को शराब तस्करों से संबंध के आरोप के बाद निलंबित किया गया है।(208 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

दर्जन भर पुलिसकर्मियों के निलंबन के बाद सूबे में पुलिसकर्मियों के बीच हड़कंप मच गया है।

दर्जन भर पुलिसकर्मियों के निलंबन के बाद सूबे में पुलिसकर्मियों के बीच हड़कंप मच गया है।इलाके के सभी शराब तस्कर भूमिगत हो गए हैं।SP के निर्देश पर जगह जगह छापे मारे जा रहे हैं।कई शराब तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।(208 Mokama Online News)

निलंबित इंस्पेक्टर शंभू कुमार को DIG ने उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरुस्कृत किया था।

ज्ञात हो कि निलंबित इंस्पेक्टर शंभू कुमार को DIG ने उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरुस्कृत किया था।दर्जन भर पुलिसकर्मियों के निलंबित होने पर SP विनय तिवारी ने बताया की दो दिसंबर की रात को अहिरापूरबा निवासी दो भाइयों के विरुद्ध जानकारी मिली थी कि ये दोनों शराब निर्माण और बिक्री में लगे हुए हैं।गुप्त सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर को कार्यवाही का निर्देश दिया गया। टाउन थाना की टीम ने दोनों भाइयों दीपनारायण सिंह और श्रीकांत सिंह को गिरफ्तार कर लिया ।थोड़ी देर बाद श्रीकांत को शराब नहीं पीने की बात कह कर छोड़ दिया गया जबकि संभावित ठिकाने पर छापेमारी में कोताही बरती गई।

दोनो आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई।

दूसरे दिन दूसरे थाने की टीम भेजकर शिवपुर क्षेत्र में करवाई की गई जिसमे देशी शराब,जावा,महुआ और शराब बनाने का उपकरण जब्त किया गया। दोनो आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई।

टाउन थाना की टीम ने दोनों भाइयों दीपनारायण सिंह और श्रीकांत सिंह को गिरफ्तार कर लिया ।

सीनियर अधिकारियों के आदेश का उल्लघंन , शराब के अड्डे पर छापेमारी न करना,शराब तस्करों से सांठ गांठ में इंस्पेक्टर शंभू कुमार सहित दर्जन भर पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया।इंस्पेक्टर शंभू कुमार,मुंशी अमित कुमार,सिपाही ओमप्रकाश,मनीष कुमार,विलास कुमार, विवेक रंजन, देव कुमार, शशि भूषण ,संजय राम,शत्रुघ्न चौबे,शेरू सिंह,गुड्डू कुमार सहित 12 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

 208 Mokama Online News

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!