बलात्कार आरोपी पूर्व विधायक ने मेडिकल के बहाने ये क्या किया?
बलात्कार आरोपी पूर्व विधायक ने मेडिकल के बहाने ये क्या किया?
बिहार।पटना। 10 वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार के आरोपी नवादा के पूर्व विधाययक राजबल्वभ फिलहाल जेल में बंद हैं।सालों जेल के अंदर रहने के वावजूद पूर्व विधायक का सिक्का जेल से भी चल रहा है।अस्पताल आने का बहाना बनाके वो काम कर रहें हैं जिनकी उन्हें इजाजत नहीं।(207 Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
बीमारी का बहाना बना कर पूर्व विधायक अस्पताल आए और क्षेत्र के लोगों के साथ सभा करने लगे।
नवादा के पूर्व विधायक राजबल्वभ सोमवार को राजधानी पटना के इंद्रा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में इलाज के लिए आए थे।बीमारी का बहाना बना कर पूर्व विधायक अस्पताल आए और क्षेत्र के लोगों के साथ सभा करने लगे।बीमारी का इलाज और चेकअप के नाम पर ही जेल प्रशासन ने उन्हें राजधानी के इंद्रा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में दिखाने की अनुमति दी थी।पूर्व विधायक चौपाल में उनकी पत्नी विभा देवी के साथ क्षेत्र के कई छोटे बड़े नेता तक शामिल थे।चौपाल में खूब खाना पीना के साथ क्षेत्र वासियों संग कई मुद्दों पर विचार होते रहे।(207 Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
कौन है राजबल्वभ यादव?
वर्ष 2016 में क्लास 9 में पढ़ने वाली नवादा की एक नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी हैं राजबल्वभ यादव और फिलहाल इसी केस में जेल में बंद हैं।बलात्कार का आरोप लगते ही राजद के शीर्ष नेतृत्व ने इन्हे पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया।न्यायालय में भी इनपर आरोप साबित हुआ और इन्हे उम्रकैद के साथ साथ 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया।इनपर सबूत में छेड़छाड़ का भी आरोप लगा है।(207 Mokama Online News)
अस्पताल परिसर में लगाई चौपाल।
नवादा के पूर्व विधायक राजबल्वभ यादव ने राजधानी पटना के इंद्रा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में बीमारी का हवाला देते चेकअप का अनुरोध किया था।पूर्व विधायक सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों को थोड़ी दूर करके नवादा की वर्तमान विधायक और राजबल्वभ यादव की पत्नी विभा देवी सहित क्षेत्र के कई छोटे बड़े नेताओं के साथ बैठक करते देखे गए हैं।
पूर्व विधायक की अस्पताल परिसर में हुई इस चौपाल पर बड़े अधिकारियों के कान खड़े हो गए हैं।।
राजबल्वभ यादव ने दर्जन भर से ज्यादा नेताओं के साथ बैठक की।बैठक में आये सभी लोगों ने पूर्व विधायक को कुछ न कुछ दिया।सजायाफ्ता को लेकर जारी प्रोटोकॉल के इतर पूर्व विधायक की अस्पताल परिसर में हुई इस चौपाल पर बड़े अधिकारियों के कान खड़े हो गए हैं।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।