मुंबइया कलाकारों के धमाल में झूमा मोकामा।
बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा के वार्ड न. 15 में आयोजित भजन संध्या जागरण में मुंबई से आए कलाकारों के गीतों पर झूम उठे मोकामा वासी। जी टीवी का सिंगिंग रियलिटी शो ‘सारेगामापा’ के कलाकार प्रमोद त्रिपाठी ने माता के कई भजन गाए।पूरा पंडाल भक्तिमय हो उठा था। क्या छोटे क्या बड़े सभी श्रद्धा से झूमने लगे।(206 Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
गायक कलाकार श्री प्रमोद त्रिपाठी जी थे जिन्होंने लगातार कई भजन गाकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
तूने मुझे बुलाया शेरावालिए .. जय जय हनुमान .. आ मां आ तुझे.. जैसे भजनों से शनिवार की रात वार्ड न. 15 में जागरण परिसर गूंजता रहा। गायक व गायिकाओं ने अपने भजनों से भक्तों को मंत्र मुग्ध कर दिया। मुख्य गायक कलाकार श्री प्रमोद त्रिपाठी जी थे जिन्होंने लगातार कई भजन गाकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।(206 Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
मुंबई से आए कलाकारों का स्वागत श्री धमेंद्र सुमन द्वारा पुष्पगुच्छ देकर किया गया।
मुंबई से आए कलाकारों का स्वागत श्री धमेंद्र सुमन द्वारा पुष्पगुच्छ देकर किया गया।धर्मेंद्र सुमन ने मोकामा ऑनलाइन को बताया की सरकार टोला वार्ड नं 15 निवासी श्री रामशरण सिंह की धर्मपत्नी का निधन हो गया था। इनके श्राद्ध कर्म उपरांत 4 दिसंबर को जागरण का आयोजन किया गया था। जी टीवी का सिंगिंग रियलिटी शो ‘सारेगामापा’ के कलाकार प्रमोद त्रिपाठी ने इस जागरण को भक्तिमय कर दिया। जागरण में आए श्रद्धालु जागरण समाप्त होने तक भक्तिभाव में झूमते नजर आए।शाम 7 बजे से जागरण शुरू हो गया और रात्रि 1 बजे तक श्रद्धालु भजन का आनंद उठाते रहे।
प्रमोद त्रिपाठी ने भक्ति गीतों से श्रद्धालुओं को सम्मोहित कर लिया।
मुखिया जी ने प्रमोद त्रिपाठी के भजनों का आनंद लिया। उन्होंने कहा की आज तक मोकामा में इस तरह का आयोजन नहीं किया गया। मोकामा में कई बड़े बड़े कलाकारों अलका याग्निक,सब्बीर कुमार, मो.अजीज,तृप्ति शाक्या तक ने अपना परफॉमेंस दिया है , लेकिन उन सभी ने फिल्मी गीतों से लोगों का दिल बहलाया था । प्रमोद त्रिपाठी ने भक्ति गीतों से श्रद्धालुओं को सम्मोहित कर लिया।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।