पटना से हवाई सफर होगा आसान, बिहटा में बन रहा नया हवाई अड्डा

पटना से हवाई सफर होगा आसान।

बिहार।पटना।मोकामा।पटना से हवाई सफर होगा आसान, बिहटा में बन रहा नया हवाई अड्डा 1216.90 करोड़ की लागत से दिसंबर-2023 तक होगा तैयार।यात्री क्षमता प्रतिवर्ष 50 लाख से बढ़कर 80 लाख हो जाएगी।बिहटा एयरपोर्ट के लिए 83 एकड़ जमीन की आवश्यकता।(203 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

203 Mokama Online News

बिहटा में बन रहा नया हवाई अड्डा।

पटना। भारत सरकार के नागर विमानन मंत्रालय के राज्यमंत्री वी.के. सिंह ने सोमवार को राज्यसभा में सांसद सुशील कुमार मोदी के एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि पटना हवाई अड्डे के विकास के लिए भारत सरकार ने 1216.90 करोड़ की स्वीकृति दी है जिसके विरुद्ध अभी तक तीन पैकेज में कुल 32% तक व्यय किया जा चुका है। इसके अंतर्गत घरेलू टर्मिनल भवन, नियंत्रण टावर, अग्निशामक स्टेशन, कार्गो भवन का निर्माण किया जाना है।(203 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

दिसंबर 2023 तक कार्य पूरा करने का लक्ष्य है।

तीन पैकेज में क्रमशः 72%, 28.75% एवं 37% भौतिक प्रगति हुई। वर्तमान में 50 लाख यात्री प्रतिवर्ष बढ़कर 80 लाख क्षमता हो गई हो जाएगी तथा दिसंबर 2023 तक कार्य पूरा करने का लक्ष्य है।

अन्य संरचनाओं के लिए बिहार सरकार को 41.5 एकड़ भूमि उपलब्ध कराना है।

पटना एयरपोर्ट पर समानांतर टैक्सी स्टैंड, आइसोलेशन वे एवं अन्य संरचनाओं के लिए बिहार सरकार को 41.5 एकड़ भूमि उपलब्ध कराना है।(203 Mokama Online News)

बिहटा एयरपोर्ट हेतु बिहार सरकार ने 108 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई है ।

बिहटा एयरपोर्ट हेतु बिहार सरकार ने 108 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई है परंतु अंतरराष्ट्रीय प्रचालनों के लिए उपयुक्त बनाने हेतु एवं रनवे विस्तार हेतु बिहार सरकार को 83 एकड़ भूमि और उपलब्ध कराना है।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

 203 Mokama Online News

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!