कोरोना संकर्मित की संख्या दिनोदिन बढती जा रही है.पूरी दुनिया में 937,783 कोरोना पीड़ित अब तक सामने आ चुके हैं.भारत में भी कोरोना पीड़ितों की संख्या 2059 तक पहुच गई है .मरने वालों की संख्या में भी दिन रात इजाफा होता जा रहा है .अब तक कुल 65 लोगों ने अपनी जान गवां दी है .इस मातम भरे माहौल में ख़ुशी की बात ये है की 175 लोग इस बीमारी से जंग जीत कर अपने घर को लौट चुके है .
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9990436770
आप सब भी अपने अपने घरों में रहें .बिना वजह अपने घरों से निकलने की कोशिश जानलेवा साबित हो सकती है .सरकारी निर्देशों का पालन करें और सावधाने रहें.
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।