झाझा पटना मेमू में ताबड़तोड़ चली गोलियां, घायलों को पटना किया रेफर।
झाझा पटना मेमू में ताबड़तोड़ चली गोलियां, घायलों को पटना किया रेफर।
बिहार।पटना।पहले से घात लगाए अपराधियों ने झाझा पटना मेमू में एक यात्री को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। ट्रेन में हुई इस गोलीबारी में निशाना बने व्यक्ति के अलाव 2 और लोग घायल हो गए।ट्रेन के खुसरूपुर पहुंचते ही अपराधी भाग खड़े हो गए।(200 Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, पुलिस को कुछ खोखे मिले हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, पुलिस को कुछ खोखे मिले हैं।डरे सहमे यात्रियों को ढाढस देते हुए ट्रेन को रवाना कर दिया गया। घायलों को पटना रेफर किया गया है।
झाझा पटना मेमू के मंझौली हाल्ट से खुलते ही एक यात्री को निशाना बना कर दो अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।
प्रयक्ष्यदर्शीयों के अनुसार झाझा पटना मेमू के मंझौली हाल्ट से खुलते ही एक यात्री को निशाना बना कर दो अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।गोली चलते ही उस कोच के अन्य यात्री भयभीत हो गए।डर के मारे लोग इधर उधर भागने लगे।इस दौरान भी दोनो अपराधी गोलियां चलाते रहे। जब ट्रेन खुसरूपुर पहुंची तो दोनों अपराधी भाग खड़े हुए।(200 Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
इस गोलीबारी में सालिमपुर थाना क्षेत्र के सम्मतपुर निवासी नरेश सिंह के पुत्र सुनील प्रसाद जिनकी उम्र 45 साल है को निशाना बनाया गया।
झाझा पटना मेमू में हुई इस गोलीबारी में सालिमपुर थाना क्षेत्र के सम्मतपुर निवासी नरेश सिंह के पुत्र सुनील प्रसाद जिनकी उम्र 45 साल है को निशाना बनाया गया।उन्हे पटना रेफर कर दिया गया है।सुनील प्रसाद के अगल बगल में बैठी 2 महिलाएं भी घायल हो गई है।इन दोनो की पहचान वैशाली जिला के जुडावपुर थाना अंतर्गत मोहनपुर निवासी प्रमोद दास की पत्नी ललिता देवी और सालिमपुर थाना क्षेत्र के हिदायतपुर निवासी देवकी साव की पत्नी दर्पनिया देवी के रूप में की गई है।(200 Mokama Online News)
घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी प्रभारी सूर्यदयाल सिंह ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया ।
घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी प्रभारी सूर्यदयाल सिंह ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया ।घायलों के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है।इस गोलीबारी में घायल हुए सुनील प्रसाद ने बताया कि तीन महीने पहले भी इनके परिजन भूषण यादव की हत्या कर दी गई थी।भूषण के हत्यारोपियों ने ही मेरे ऊपर हमला किया है।स्थानीय पुलिस भी घटना की जांच में लग गई है।अभी तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।