दो शराब माफिया की गिरफ्तारी से मोकामा इलाके में शराब के काले कारोबार का भंडाफोड़

दो शराब माफिया की गिरफ्तारी से मोकामा इलाके में शराब के काले कारोबार का भंडाफोड़

मोकामा। शराबबंदी के बावजूद अवैध रूप से शराब की तस्करी में लगे लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस का बड़ा अभियान चल रहा है।

इसी क्रम में मोकामा विधानसभा क्षेत्र के घोसवरी थाना इलाके के बलवा गाँव से शराब के मामले में संलिप्त दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार रविवार देर रात बलवा निवासी रंजन शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से 11 लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया गया है।

वहीं शराब तस्करी के एक अन्य मामले में फरार चल रहे बलवा के ही सुरेंद्र मिस्त्री को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली। वह लम्बे अरसे से पुलिस से लुकाछिपी का खेल खेल रहा था। उसे पुलिस ने सोमवार को न्यायालय में पेश किए जिसे बाद में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

इन दोनों की गिरफ्तारी से मोकामा इलाके में सक्रिय शराब तस्करों में हाहाकार मच गया है। माना जा रहा है कि गिरफ्तार लोगों ने पुलिस को अपने नेटवर्क के कई लोगों के नाम का उद्भेदन किया होगा।

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!