विश्वकर्मा पूजा की देर रात मामूली विवाद पर एक पान दुकानदार समेत 2 लोगों की गोली मारकर हत्या।बेगूसराय हर हर महादेव चौक पर एक पान दुकान पर हूई इस घटना ने सुशाशन सरकार की पोल खोल दी है।
ज्ञात सूत्रों के अनुसार पान दुकान पर 2 बाइक सवार युवकों ने गुटका खरीदने के क्रम में विवाद होने पर दुकानदार को गोली मार दी।बीच बचाव करने पहुचे युवक को भी गोली मार दी जिसके वजह से दोनों की मौत हो गई।
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9990436770,9743484858
मृतक पान दुकानदार की पहचान नयगावँ थाना निवासी सहदेव सिंह के पुत्र विकास कुमार के रूप में कई गई।जबकि बीच बचाव करने के क्रम में मारे गए युवक की पहचान नागदह गाँव के रौशन कुमार के रूप में की गई।
सदर डीएसपी राजन सिन्हा ने एक आरोपित राजीव कुमार को हथियार और बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया है,जबकि दूरसे अभियुक्त को पकडने के लिए जगह जगह छपेमारी की जा रही है।
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।