दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन संपन्न।

बिहार। पटना ।मोकामा।जैविक कॉरिडोर योजना के अंतर्गत दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन टाल फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के तत्वावधान मे जिला कृषि कार्यालय, पटना के द्वारा मोकामा प्रखंड कार्यालय स्थित किसान भवन में किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड कृषि पदाधिकारी राकेश कुमा मिश्रा ने किया और किसानों को ट्रैनिंग डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजमेंट युनिट से आये सौम्या सिंह एवं प्रशांत सोनी ने दिया । कार्यक्रम का संचालन प्रखंड कृषि समन्वयक एवं ICS मैनेजर तिलेश प्रसाद ने किया । कार्यक्रम में टाल फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के निदेशक आनंद मुरारी एवं प्रणव शेखर शाही मौजूद रहे । कार्यक्रम में जैविक खेती से उत्पादन, निष्पादन एवं बीज शोधन आदि के बारे में जानकारी दी गई और जैविक खेती में प्रयोग आने वाले बीजामृत, जीवामृत, नीमास्त्र, अग्नि अस्त्र, ब्रह्मास्त्र, शक्तिवर्धक दवा दशपर्णी अर्क, ट्राईकोडर्मा आदि के निर्माण एवं इस्तेमाल के संदर्भ में किसानों को जानकारी दी गई । कार्यक्रम में कन्हैया जी, नुनुमणि सिंह, विश्वनाथ सिंह आदि किसान सम्मिलित हुये ।

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!