मोकामा में 2 बच्चे गंगा में डूबे,परिजनों का रो रो कर बुरा हाल।
मोकामा में 2 बच्चे गंगा में डूबे,परिजनों का रो रो कर बुरा हाल।(2 children drowned in Ganga in Mokama)
बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा को न जाने किसकी नज़र लग गई है। पिछले कुछ महीनों में यँहा के दर्जन भर नौनिहालों ने अपनी जान गवाईं हैं।कल मोकामा के कनहायपुर में दो बच्चे गंगा में डूब गए हैं।रविवार सुबह लभगभ 9 बजे यह हादसा हुआ।दोनों बच्चे नहाने के क्रम में डूब गए।गंगा में डूबे बच्चे की पहचान 8 वर्षीय सुग्गी कुमारी पिता विजय कुमार यादव और 6 वर्षीय रजनी कुमारी पिता रामपुकार राय के रूप में हुई है।(2 children drowned in Ganga in Mokama)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि दोनों बच्चे परिजनों के साथ गंगा नहाने गए थे।(Mokama Online)
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि दोनों बच्चे परिजनों के साथ गंगा नहाने गए थे।परिजनों ने सावधानी से दोनों को नहला कर पानी से बाहर कर दिया था।इधर परिजन नहाने लगे तो बच्चे पुनः नहाने के लिए पानी में उतर गए।नहाने के क्रम में ही दोनों बच्चे गहरे पानी में चले गए और डूब गए।जबतक परिजनों को कुछ पता चलता तबतक बहुत देर हो चुकी थी।चीख पुकार सुनकर कुछ लोगों ने पानी में उतर कर बच्चों को ढूढने का प्रयास भी किया।(2 children drowned in Ganga in Mokama)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
रात होने पर गोताखोरों ने तलाशी का कार्य रोक दिया।(Mokama Online)
इस दुर्घटना की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुँची।गोताखोरों को बुलाया गया , शाम होने तक बच्चों का कोई अता पता नहीं था।रात होने पर गोताखोरों ने तलाशी का कार्य रोक दिया।परिजन उम्मीद में गंगा किनारे भटकते देखे गए।

परिजन उम्मीद में गंगा किनारे भटकते देखे गए।(Mokama Online)
ज्ञात हो कि कल ही मोकामा के रामटोला के नज़दीक एक आलू लोडेड ट्रक ने एक 10 वर्षीय होनहार को कुचल दिया था।घटनास्थल पर ही बच्चे की मौत हो गई।मृतक की पहचान हाथीदह थाना क्षेत्र के रामटोला निवासी मुकेश कुमार शर्मा के पुत्र मयंक कुमार के रूप में की गई थी।


मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।