ट्रेनों का ठहराव नहीं मिलने से बेहाल बड़हिया में 10 दिसम्बर से फिर होगा आंदोलन!

ट्रेनों का ठहराव नहीं मिलने से बेहाल बड़हिया में 10 दिसम्बर से फिर होगा आंदोलन!

बिहार।लखीसराय। रेलवे के अजीबोगरीब रवैये ने बड़हिया को बेहाल कर रखा है। कोविड काल में बड़हिया से कई ट्रेनों का ठहराव रेलवे ने हटा दिया था। बाद में जब बड़हिया के लोगों ने दो बार व्यापक आंदोलन किया तब जाकर पांच ट्रेनों के ठहराव की अनुमति मिली थी।(199 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

199 Mokama Online News

बड़हिया में कई उन ट्रेनों का ठहराव नहीं दिया गया है जो कोविड काल के पूर्व तक रुक रहे थे।

हालांकि अब जब रेलवे ने देशभर में ट्रेनों को पुराने तरीके से सामान्य नम्बर के साथ चलाने की शुरुआत की है तब भी बड़हिया में कई उन ट्रेनों का ठहराव नहीं दिया गया है जो कोविड काल के पूर्व तक रुक रहे थे। बड़हिया में पाटलीपुत्र एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर भागलपुर जनसेवा एक्सप्रेस, सियालदह बलिया एक्सप्रेस, गुवाहाटी लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, भागलपुर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, टाटा छपरा एक्सप्रेस, मालदा टाउन दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस वाया फैजाबाद और मालदा टाउन दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस वाया सुल्तानपुर ट्रेनें अब सामान्य हो जाने के बाद भी नहीं रुक रही हैं।(199 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

सामान्य तरीक़े से रेल परिचालन शुरू होने के बाद भी बड़हिया में उपर्युक्त ट्रेनों का ठहराव पुनर्बहाल नहीं किया गया है।

पहले इन ट्रेनों के ठहराव को खत्म किये जाने के पीछे विभाग द्वारा तर्क दिया गया था कि कोविड में परिचालित हो रही ट्रेनें स्पेशल हैं। इसी कारण ट्रेनों का कुछ सीमित स्टेशनों पर ठहराव है। लेकिन, अब सामान्य तरीक़े से रेल परिचालन शुरू होने के बाद भी बड़हिया में उपर्युक्त ट्रेनों का ठहराव पुनर्बहाल नहीं किया गया है।(199 Mokama Online News)

ट्रेन ठहराव नहीं होने से बेहाल बड़हिया एक बार फिर आंदोलन के मूड में दिख रहा है।

ट्रेन ठहराव नहीं होने से बेहाल बड़हिया एक बार फिर आंदोलन के मूड में दिख रहा है। रेल संघर्ष समिति बड़हिया ने लखीसराय के जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर सपष्ट कर दिया है कि अगर ट्रेनों का ठहराव पूर्ववत नहीं किया गया तो 10 दिसम्बर से आंदोलन होगा।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

 199 Mokama Online News

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!