पंडारक में पराजित हुए मुखिया।15 में से 4 ही बचा पाए अपनी गद्दी।

पंडारक में पराजित हुए मुखिया।15 में से 4 ही बचा पाए अपनी गद्दी।

बिहार।पटना।मोकामा।पंडारक।बिहार में चल रहे पंचायत चुनाव का शोर अब धीरे धीरे थमने लगा है।24 तारीख को हुए चुनाव परिणाम में पंडारक प्रखंड के 15 में से 4 मुखिया ही बचा पाए अपनी गद्दी, 11 नए लोगों ने जीता मुखिया चुनाव। बिहार की तरह पंडारक में भी बदलाव की आंधी देखने को मिल रही है।(190 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

190 Mokama Online News

बिहार की तरह पंडारक में भी बदलाव की आंधी देखने को मिल रही है।

लेमूआबाद से निक्की देवी ने दोबारा चुनाव जीता है,पंडारक पश्चिमी पंचायत से रूबी देवी, डभामा में रंजू देवी ,कोंदी पंचायत से मनोज राम ने फिर से चुनाव में जीत हासिल की है।(190 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

पंडारक में जनता ने नए उम्मीदवारों पर भरोसा किया है।

पंडारक में जनता ने नए उम्मीदवारों पर भरोसा किया है।रैली में शोभा देवी,खुशहालचक में कुमारी कुसुमलता,अजगरा बकामा में रीना देवी,बरुआने बाथोई में सविता देवी, ढीबर में रीमा देवी,,परसमा में शंभू सिंह,पूर्वी पंडारक में प्रियरंजन कुमार,दरबे भदौर में नितेश कुमार,गोवासा शेखपुरा में दुलारी देवी,चकजलाल में बच्ची देवी,बिहारी बीघा में रूबी देवी ने पहली बार मुखिया चुनाव जीता है।(190 Mokama Online News)

आने वाले 29 नवंबर को बख्तियारपुर और फतुहा प्रखंड में चुनाव होंगे।

आने वाले 29 नवंबर को बख्तियारपुर और फतुहा प्रखंड में चुनाव होंगे।अलग अलग पदों के लिए कुल 3011 उम्मीदवार मैदान में हैं।268 मुखिया प्रत्याशी इस बार मैदान में हैं।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

 190 Mokama Online News

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!