शिक्षिका पर छात्र ने तानी पिस्टल, कलम की जगह कट्टा लेकर आते है बच्चे।
शिक्षिका पर छात्र ने तानी पिस्टल, कलम की जगह कट्टा लेकर आते है बच्चे।
बिहार।पटना।हरनौत। हरनौत के बस्ती गांव के मध्य विद्यालय में कलम की जगह कट्टा लेकर आते हैं पढ़ने।प्रभारी प्रधान शिक्षिका मनोज कुमारी उस समय सहम गई जब शरारत कर रहे कुछ बच्चों को समझाने पर एक बच्चे ने कट्टा निकाल कर उनपर तान दिया और जान से मारने की धमकी देने लगा।(189 Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
हरनौत थाना में लिखित आवेदन देकर 3 बच्चों के ऊपर कार्यवाइ की मांग की है।
प्रधान शिक्षिका मनोज कुमारी ने हरनौत थाना में लिखित आवेदन देकर 3 बच्चों के ऊपर कार्यवाइ की मांग की है।मनोज कुमारी के साथ अन्य शिक्षिका में रेखा कुमारी ,श्वेता कुमारी और मंजू कुमारी भी थाने पहुंच का गवाह बनी थी।(189 Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
एक छात्र ने प्रधान शिक्षिका पर कट्टा तान दी और जान से मारने की धमकी देने लगा।
ये बिगड़ैल बच्चे मंगलवार, गुरुवार को लड़कियों के कतार में घुसकर लड़कियों से बद्तमीजी कर रहे थे।मना करने पर शिक्षिकाओं पर भी अभद्रता करने लगे।एक छात्र ने प्रधान शिक्षिका पर कट्टा तान दी और जान से मारने की धमकी देने लगा।(189 Mokama Online News)
बच्चे कैमरा वाला फोन लेकर विद्यालय जाते हैं और लड़कियों की फोटो ।
घटना की सूचना जब इनके माता पिता को दी गई तो कोई भी इन्हे लेने नहीं आया।ज्ञात सूत्रों से पता चला है कि कुछ बच्चे कैमरा वाला फोन लेकर विद्यालय जाते हैं और लड़कियों की फोटो लेने की कोशिश में रहते हैं।फोटो का कई तरीके से दुरुपयोग करते हैं ये शरारती बच्चे।विद्यालय के अन्य बच्चों ने बदमाश बच्चों के नाम काटने का आग्रह किया है ताकि पढ़ाई सुचारू रूप से चल सके।
पुलिस ने बताया की विद्यालय से कुछ बच्चों की शिकायत आई है।
पुलिस ने बताया की विद्यालय से कुछ बच्चों की शिकायत आई है।मामले की जांच की जा रही है।अगर जांच सही पाई जाती है तो उचित कार्यवाइ की जाएगी।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।