देश में सबसे तेज फैसला, एक ही दिन में गवाही एक ही दिन में फैसला, दुष्कर्मी को उम्रकैद।

देश में सबसे तेज फैसला, एक ही दिन में गवाही एक ही दिन में फैसला, दुष्कर्मी को उम्रकैद।

बिहार।पटना।अररिया।सबसे तेज फैसला सुनाने में बिहार सबसे अव्वल। 23 जुलाई को अररिया के नरपतगंज थाना में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का एक मामला दर्ज हुआ था।पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 18 सितंबर को आरोप पत्र दाखिल किया। SI रीता कुमारी अभियोजन श्यामलाल यादव ने सही तरीके और तेज़ी से अनुसंधान किया।20 सितंबर को कोर्ट ने मामले को संज्ञान लिया।24 सितंबर को आरोप गठित हुआ 4 अक्टूबर को विशेष न्यायाधीश के सामने मामले की सुनवाई शुरू हुई,10 से ज्यादा लोगों की गवाही गुजरी। जज साहब ने बहस सुनकर आरोपी दिलीप यादव को उम्रकैद की सजा ( अंतिम क्षणों तक) सुना दी गई।(188 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

188 Mokama Online News

पीड़िता को 7 लाख रुपए की प्रतिपूर्ति का भी आदेश निर्गत हुआ है।

आरोपी पर 50 हजार का जुर्माना भी लगाया गया।पीड़िता को 7 लाख रुपए की प्रतिपूर्ति का भी आदेश निर्गत हुआ है।कोर्ट ने एक दिन के अंदर ही गवाही सुनी और फैसला सुना दिया।देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। पॉक्सो ऐक्ट में भी किसी को अंतिम सांस तक आजीवन कारावास की सजा सुनाकर एक कीर्तिमान स्थापित किया है न्यायालय ने।(188 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

एक दिन में न्यायिक प्रक्रिया पूरा होने पर न्यायालय के प्रति लोगों का सम्मान बढ़ेगा।

फैसले पर बहुत खुश दिखी IO रीता कुमारी,उन्होंने बताया कि यह संदेश हर उस दुष्कर्मी के लिए एक संदेश है जिन्हे लगता है की पाप करने के बाद भी वो बच जायेंगे।कोई भी इस तरह के अपराध करने से पहले 100 बार सोचे।एक दिन में न्यायिक प्रक्रिया पूरा होने पर न्यायालय के प्रति लोगों का सम्मान बढ़ेगा।(188 Mokama Online News)

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

 188 Mokama Online News

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!