कृषि के क्षेत्र में तकनीकी हब बनेगा मोकामा।

कृषि के क्षेत्र में तकनीकी हब बनेगा मोकामा।

बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा के सभी कल कारखाने बंद हो चुके हैं।व्यापार में भी ज्यादा संभावना नहीं है।मोकामा में टाल को अगर परंपरागत खेती के साथ आधुनिक खेती से जोड़ा जाए।वैज्ञानिक तरीके से खेती की जाय तो उन्नत खेती की बड़ी संभावना बन सकती है।(187 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

187 Mokama Online News

मोकामा के युवाओं का एक जत्था मोकामा के कृषि जगत में तकनीक की क्रांति से एक नई परिभाषा गढ़ने की ओर अग्रसित हैं।

मोकामा के युवाओं का एक जत्था मोकामा के कृषि जगत में तकनीक की क्रांति से एक नई परिभाषा गढ़ने की ओर अग्रसित हैं।मोकामा के चंदन जी,कन्हैया जी, प्रणव शेखर शाही जी,मुन्ना जी, कन्हैया जी कक्कू सहित दर्जन भर युवाओं का जत्था कृषि तकनीक केंद्र झांसी में ट्रेनिंग लेने गए हुए हैं।सप्ताह भर के प्रशिक्षण में उन्हे कृषि से जुड़े कई तकनीक के बारे में सिखाया जा रहा है।(187 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

डॉ आर. के. शर्मा ने विभिन्न प्रजातियों के चारा और उससे होने वाले किसानों के आय पर प्रकाश डाला ।

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अंतर्गत भारतीय चारा एवं चारागाह अनुसंधान संस्थान के निदेशक डा. अमरेश चंद्रा ने मोकामा से गये किसानों के समूह को कई तकनीक के गुड़ सिखाए ।चंदन कुमार के नेतृत्व मे झांसी पहुंचे प्रतिनिधिमंडल दल को संस्थान के कई वैज्ञानिकों के द्वारा संबोधित किया गया।प्रतिनिधि मंडल के साथ हुई बैठक में संस्थान के निदेशक डॉ अमरेश चंद्रा, प्रधान वैज्ञानिक डॉ प्रकाश एन. द्विवेदी, डॉ राजीव अग्रवाल, डॉ आर. के. पटेल एवं डॉ आर. के. शर्मा ने विभिन्न प्रजातियों के चारा और उससे होने वाले किसानों के आय पर प्रकाश डाला ।(187 Mokama Online News)

संस्थान के स्वर्ण जयंती वर्ष होने पर मोकामा से गये किसानों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया ।

संस्थान के स्वर्ण जयंती वर्ष होने पर मोकामा से गये किसानों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया । संस्थान के निदेशक द्वारा टाल में दुसरे फसल के प्रोत्साहन में चारा लगाने और उसके विपणन के लिये मोकामा को यांत्रिक हब बनाने की बात कही गई ।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

 187 Mokama Online News

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!