नाबालिग के हाथ लगा हथियार, वायरल फोटो पर बबाल।
बिहार।पटना।बिहार में एक फोटो वायरल हो गया है जिसमें एक लड़का हाथ में हथियार लिए दूसरे से कुछ बात कर रहा है।तस्वीर देखने से प्रतीत हो रह है की दुसरे युवक पर पिस्तौल तान राखी है।वायरल फोटो बिहार के छपड़ा जिला का बताया जाता है।सुनसान झाड़ी में एक युवक हाथ में पिस्तौल लेकर दूसरे युवक को दिखा रहा है।फोटो में लिखा है AK-47 की गोली और यादवों की बोली कभी खाली नहीं जाती।(186 Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
वायरल फोटो की पहचान स्थानीय प्रशासन के द्वारा हो चुकी है।
वायरल फोटो की पहचान स्थानीय प्रशासन के द्वारा हो चुकी है।पिस्तौल लिए युवक की पहचान इसुआपुर के रहने वाले के रूप में हुई है। युवक अपने पिता के साथ राजमिस्त्री का काम करता है।दूसरा युवक भी इसी गांव का है।पुलिस ने बताया की दोनो युवकों की फचान हो गई है, जांच चल रही है। तस्वीर की सत्यता पर कार्यवाइ की जाएगी।(186 Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
परिजनों ने मीडिया को बताया की यह तस्वीर बहुत पुरानी है।
परिजनों ने मीडिया को बताया की यह तस्वीर बहुत पुरानी है।उन्होंने कहा की किसी बारात में उस युवक के हाथ में कट्टा देकर फोटो खींच लिया गया था और बाद में वायरल कर दिया गया।अगर फोटो पर गौर किया जाय तो यह बारात का न होकर किसी सुनसान झाड़ी वाले स्थान का है।(186 Mokama Online News)
फोटो पर एक इनसेट लगा है जो किसी भोजपुरी गाने का बोल प्रतीत हो रहा है।
इसुआपुर पुलिस इस तस्वीर के लिए जांच कर रही है।फोटो पर एक इनसेट लगा है जो किसी भोजपुरी गाने का बोल प्रतीत हो रहा है।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।