सुशासन की सरकार, मंत्री जनक राम के 3 OSD के घर छापा।महिला दोस्त के पास निकला लाखों का कैश।
सुशासन की सरकार, मंत्री जनक राम के 3 OSD के घर छापा।महिला दोस्त के पास निकला लाखों का कैश।
बिहार।पटना।बिहार में नीतीश कुमार के सुशासन की सरकार का दावा दम दिखाने लगा है। बिहार के भ्रष्ट अधिकारियों ने सुशासन सरकार को ठेंगा दिखाते हुए खूब काली कमाई की। अब नीतीश सरकार सभी भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्यवाइ कर रही है। रोजाना दर्जन भर अधिकारियों के घर निगरानी, ED की रेड पड़ रही है। करोड़ों की काली कमाई की संपति जब्त की जा चुकी है।(185 Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
नीतीश सरकार सभी भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्यवाइ कर रही है।
आज इस कड़ी में बिहार सरकार के मंत्री जनक राम (माइंस और जियोलॉजी डिपार्टमेंट) के OSD मृत्युंजय कुमार,धनंजय कुमार और उनकी महिला मित्र रत्ना चटर्जी के घर पर SVU की टीम ने रेड की है।इन सभी पर सरकारी पद पर कार्य करते हुए काली कमाई का आरोप लगा है।रत्ना चटर्जी के कटिहार वाले घर से 30 लाख रुपए ,सोने के बिस्किट सहित अन्य ज्वेलरी भी बरामद हुआ है।(185 Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने को सूचना मिली थी की इन तीनों ने खूब काली कमाई की है।
स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने को सूचना मिली थी की इन तीनों ने खूब काली कमाई की है।आरोप सही पाए जाने पर SVU ने रेड की तो करोड़ों की संपति जब्त की गई।SVU ने एक साथ पटना,अररिया, कटिहार में रेड की जिसमे करोड़ों की संपति का खुलासा हुआ।(185 Mokama Online News)
रत्ना चटर्जी 2011में CDPO के पद पर कार्यरत थीं।
रत्ना चटर्जी 2011में CDPO के पद पर कार्यरत थीं, 2020 में उनपर भ्रष्टाचार का आरोप लगा था और कार्यवाई हुई थी।उन्हे पद से सेवा मुक्त कर दिया गया था।
अंतिम रिपोर्ट आने तक बड़ा अपडेट सामने आ सकता है।
SVU की टीम ने इन तीनों के ऊपर 13(1)(b),13(2)r/w और pc एक्ट tath मुकदमा दर्ज किया गया है।खबर लिखे जाने तक SVU की टीम की रेड जारी थी, अंतिम रिपोर्ट आने तक बड़ा अपडेट सामने आ सकता है।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।