नैतिक ने अपनी 10 वीं जन्मदिन पर पुस्तकालय को आलमीरा दिया उपहार।
नैतिक ने अपनी 10 वीं जन्मदिन पर पुस्तकालय को आलमीरा दिया उपहार।
बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा का एक बच्चा ऐसा भी है जो अपने हर जन्मदिन पर जरूरतमंदों की मदद करता है।पिछले साल अपने जन्मदिन के अवसर पर सैकड़ों जरूरतमंद के बीच कंबल का वितरण किया था।इस वर्ष जब वह दस वर्ष का हुआ तो शिक्षा के मंदिर में आलमीरा का उपहार दे आया।(181 Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
वार्ड न.15 में स्थित विद्यार्थी हिंदी पुस्तकालय जाकर संचालक को लोहे की आलमीरा उपहार स्वरूप दी।
मोकामा मोलदियार टोला के नैतिक भारद्वाज ने अपने जन्मदिन के अवसर पर पहले तो घर में अपने बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया।मंदिर में जाकर श्रद्धा से सर झुकाया और ईश्वर से अपनी अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना की। उसके बाद मोकामा के वार्ड न.15 में स्थित विद्यार्थी हिंदी पुस्तकालय जाकर संचालक को लोहे की आलमीरा उपहार स्वरूप दी।पुस्तकालय संचालक द्वारा आशीर्वाद के रूप में नैतिक को भी उपहार दिया गया।(181 Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
नैतिक मोकामा भाजपा अध्यक्ष रौशन भारद्वाज के बेटे हैं।
ज्ञात हो की नैतिक मोकामा भाजपा अध्यक्ष रौशन भारद्वाज के बेटे हैं।रौशन भारद्वाज के नक्शे कदम पर चलते हुए नैतिक भी जरूरतमंदों की मदद करते रहते हैं।अपने हर जन्मदिन के अवसर पर वह जरूरतमंद की सेवा में लगे रहते है। कभी कम्बल तो कभी आलमीरा जैसी जरूरत की चीजे उपहार स्वरूप बांटते रहते हैं।रौशन भारद्वाज ने कोरोना महामारी में सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच अनाज वितरित किया था।(181 Mokama Online News)
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।