पटना की सीडीपीओ के घर निगरानी की रेड।

पटना की सीडीपीओ के घर निगरानी की रेड।

बिहार। पटना।सुशासन की तलवार उन सभी अधिकारियों पर लटक रही है जिन्होंने अपने कार्य को ईमानदारी से नहीं किया है,जो भ्रष्टाचार के जरिए अपनी काली कमाई कर रहे हैं।आय से अधिक संपति के मामले में पिछले 3 महीने में सैकड़ों अधिकारियों के घर निगरानी की टीम ने रेड किया है और करोड़ों की संपति जब्त की है।(178 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

178 Mokama Online News

धनरुआ के सीडीपीओ ज्योति कुमारी के आवास पर छापेमारी की जा रही है।

आज मंगलवार की सुबह से ही निगरानी टीम का एक दस्ता धनरुआ के सीडीपीओ ज्योति कुमारी के आवास पर छापेमारी की जा रही है।ज्योति के RPS मोड़ वाले आवास पर रेड की जा रही है।पूरे घर को निगरानी टीम के द्वारा अपने कब्जे में ले लिया गया है।(178 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

ज्योति कुमारी पर 13(1), 13(2) के तहत आय से अधिक संपति का मामला दर्ज किया गया है।

कल ही ज्योति कुमारी पर 13(1), 13(2) के तहत आय से अधिक संपति का मामला दर्ज किया गया है।इसके लेकर सर्च वारंट स्पेशल कोर्ट से जारी किया गया था।

SVU , निगरानी,ED के रडार पर कई अधिकारी हैं जिन्होंने आय से अधिक संपति जमा की है।

ज्ञात हो कि SVU , निगरानी,ED के रडार पर कई अधिकारी हैं जिन्होंने आय से अधिक संपति जमा की है।निगरानी टीम लगातार बेइमान अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाई कर रही है।जांच एजेंसियों की कार्यवाई के बाद भ्रष्ट और बेइमान कर्मचारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।(178 Mokama Online News)

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

 178 Mokama Online News

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!