भाजपा विधायक अरुणा देवी के घर पर हुआ पथराव।
बिहार।पटना।नवादा।वारसलीगंज से BJP विधायक अरुणा देवी ने स्थानीय थाना वारसलीगंज में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज करवाई है।MLA अरुणा देवी ने उपेंद्र सिंह उर्फ रामनंदन सिंह,श्याम नंदन सिंह समेत कुल 7 लोगों को प्राथमिकी दर्ज कराई है।BJP MLA अरुणा देवी ने इन सभी पर आरोप लगाया है कि इन लोगों ने 20 नवंबर की रात विधायक आवास पर आकर गलियां दी,विधायक के अंगरक्षकों ने जब इनलोगों को खदेड़ दिया तो सोमवार को ये लोग फिर से विधायक आवास आए और ईंट पत्थर से हमला कर दिया।(177 Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
विधायक ने पुलिस थाने में इन लोगों के खिलाफ आवेदन देकर कार्यवाई करने की मांग की है।
विधायक ने पुलिस थाने में इन लोगों के खिलाफ आवेदन देकर कार्यवाई करने की मांग की है।पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।(177 Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
विधायक अरुणा देवी ने कहा कि ये लोग जानबूझ कर मेरी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।
BJP विधायक अरुणा देवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मैंने और मेरे पति अखिलेश सिंह ने पंचायत चुनाव से दूरी बना रखी थी।चुनाव में किसी खास प्रत्याशी का न ही विरोध किया न ही समर्थन।अनर्गल आरोप लगाकर ये लोग जानबूझ कर मेरी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।(177 Mokama Online News)
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
70 वर्षीय रामनन्दन सिंह और उनके सहयोगियों ने BJP विधायक अरुणा देवी उनके पति अखिलेश सिंह और उनके बॉडी गार्ड के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।