जेल में हो गया खेल, पानी पीने की लड़ाई में कैदी की मौत।
जेल में हो गया खेल, पानी पीने की लड़ाई में कैदी की मौत।
बिहार।पटना। पटना के फुलवारीशरीफ की शिविर मंडल कारा में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब पानी पीने के दौरान हुई हिंसक झड़प में एक कैदी की मौत हो गई।इस घटना के बाद कैदियों सहित अधिकारियों तक में हड़कंप मच गया।19 वर्षीय टुनटुन राय मोटर सायकिल चोरी के एक इल्जाम के बाद जेल में बंद था। सुबह पानी पीने को लेकर एक अन्य कैदी मुन्ना से उसकी झड़प हो गई थी।झड़प कैसे खूनी खेल में बदल गया किसी को कुछ समझ में आता कि मुन्ना ने टुनटुन राय को चाकू मार दी।(176 Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
हंगामा मचा देख जेल अधिकारी आए और घायल टुनटुन को जेल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हंगामा मचा देख जेल अधिकारी आए और घायल टुनटुन को जेल अस्पताल में भर्ती कराया गया।डॉक्टरों की टीम ने जांच के बाद टुनटुन राय को मृत घोषित कर दिया। टुनटुन राय पटना सिटी के खजेंकला का रहने वाला था जबकि आरोपी मुन्ना गया जिला बेलागंज का रहने वाला था।176 Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
शिविर मंडल कारा, फुलवारीशरीफ के जेल सुप्रीटेंडेंट लालबाबू ने टुनटुन के हत्या की पुष्टि की है।
टुनटुन के पिता लल्लन राय ने बताया कि उनका बेटा मोटर सायकिल चोरी के इल्जाम में पिछले 3 महीने से जेल के अंदर बंद था।शिविर मंडल कारा, फुलवारीशरीफ के जेल सुप्रीटेंडेंट लालबाबू ने टुनटुन के हत्या की पुष्टि की है।मुन्ना पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है।उसे एकांत सेल में डाल दिया गया हैं।जेल में चाकू कन्हा से आया इसकी जांच की जा रही है।(176 Mokama Online News)
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।