स्वच्छता सर्वेक्षण में गंगा किनारे के शहरों में 27वें पायदान पर मोकामा, ईस्ट जोन में 46वां नम्बर

स्वच्छता सर्वेक्षण में गंगा किनारे के शहरों में 27वें पायदान पर मोकामा, ईस्ट जोन में 46वां नम्बर।

पटना। केंद्र सरकार के स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में बिहार के सभी शहरों का प्रदर्शन मामूली तौर पर सुधरा है। मोकामा भी इससे अछूता नहीं है। नगर परिषद मोकामा की ओर से स्वच्छता के लिए जन जागरूकता और जमीनी स्तर पर साफ सफाई की लगातार कोशिशों के बाद स्वच्छता सर्वेक्षण में मोकामा को बिहार के नगर परिषदों (ईस्ट जोन) में 46वां स्थान मिला है। बिहार के 50 हजार से 1 लाख की आबादी वाले शहरों में सुपौल पहले पायदान पर रहा है।(172 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

172 Mokama Online News

इस बार के स्वच्छता सर्वेक्षण में एक कैटगरी गंगा किनारे वाले शहरों के लिए अलग से तय की गई थी।

इस बार के स्वच्छता सर्वेक्षण में एक कैटगरी गंगा किनारे वाले शहरों के लिए अलग से तय की गई थी। इस कैटेगरी में मोकामा नगर परिषद का रिकॉर्ड औसत रहा है। गंगा किनारे के शहरों में ओवरऑल रैंकिंग में मोकामा को 27वां स्थान मिला है।(172 Mokama Online News)

जलजमाव वाले क्षेत्रों की समस्या जस की तस है।

मोकामा में हर घर कचरा उठाव, सार्वजनिक क्षेत्रों और सड़कों की सफाई, झाड़ू लगना, ठोस कचरा प्रबंधन आदि पर हाल के वर्षों में काफी बदलाव देखने को मिला है। हालांकि जलजमाव वाले क्षेत्रों की समस्या जस की तस है। इसी तरह ठोस कचरा प्रबंधन की दिशा में काफी काम करने की जरूरत है। गंगा नदी में नालियों का बहना भी कई जगहों पर देखा जा सकता है। माना जा सकता है इन कमियों का असर स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की रैंकिंग पर पड़ा और मोकामा को ऑवरऑल 46वां स्थान मिला। गंगा किनारे के एक लाख से कम आबादी वाले शहरों में मोकामा को 27वां स्थान मिला है।(172 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में मोकामा के प्रदर्शन को और बेहतर बनाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।

मोकामा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में मोकामा के प्रदर्शन को और बेहतर बनाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। स्वच्छता अभियान को प्रभावी तरीके से बरकरार रखना मोकामा नगर परिषद का उद्देश्य है। जिन क्षेत्रों में कुछ और बेहतर करने की जरूरत है वहां भी भविष्य में प्राथमिकता के हिसाब से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मौजूदा रैंकिंग सहित हम स्वच्छ और सुंदर मोकामा को और बेहतर करने के लिए मोकामावासियों का आभार जताते हैं।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

 172 Mokama Online News

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!