घोसवरी पुलिस ने 4 शराब तस्करों को किया गिरफ्तार।
बिहार।पटना।मोकामा।बिहार पंचायत चुनाव को लेकर शराब तस्कर बड़े पैमाने पर सक्रिय है। तू डाल-डाल तो में पात-पात की तर्ज पर पुलिस और शराब तस्करों के बीच लुका छिपी का खेल जारी है। घोसवरी में शराब तस्करी और इसके खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई का हाल कुछ ऐसा ही है, पुलिस जब शराब तस्करों को गिरफ्तार करती है तो नए नए शराब तस्कर इस धंधे में हाथ आजमाने लगते हैं।(171 Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
बिहार पंचायत चुनाव को लेकर शराब तस्कर बड़े पैमाने पर सक्रिय है।
पंचायत चुनाव के मद्देनजर शराब की तस्करी बढ़ने की आशंका को लेकर पहले से सतर्क घोसवरी पुलिस ने हाल के दिनों में कई बार बड़े पैमाने पर अवैध शराब की बरामदगी की है।कई शराब तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।(171 Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
घोसवरी थानाध्यक्ष संजीव मौआर के नेतृत्व में 4 शराब तस्करों को भारी मात्रा में देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।
दिनांक 20/11/2021 को घोसवरी थानाध्यक्ष संजीव मौआर के नेतृत्व में 4 शराब तस्करों को भारी मात्रा में देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।बाल्मिकी चौहान,चंद्रमौली साव, एसपी पासवान और बाल्मिकी राम को 20 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।पकड़े गए शराब तस्कर दौलतपुर कुम्हारा,घोसवरी और सरमेरा के रहने वाले हैं।(171 Mokama Online News)
बिहार पंचायत चुनाव को लेकर मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने एक विशेष अभियान शुरू कर रखा है।
बिहार पंचायत चुनाव को लेकर मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने एक विशेष अभियान शुरू कर रखा है। यही वजह है कि हाल के दिनों में शराब की कई बड़ी खेप के साथ कई शराब तस्कर पकड़े जा रहे हैं। पुलिस को भी गश्ती और वाहन चेकिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
घोसवरी थानाध्यक्ष संजीव मौआर ने बताया की सभी शराब तस्करों को गिरफ्तार कर कागजी प्रक्रिया पूरी कर जेल भेजा जा रहा है।
घोसवरी थानाध्यक्ष संजीव मौआर ने बताया की सभी शराब तस्करों को गिरफ्तार कर कागजी प्रक्रिया पूरी कर जेल भेजा जा रहा है।घोसवरी में लगातार शराब तस्करों के खिलाफ छापेमारी जारी रहेगी। 8 दिसंबर को पंचायत चुनाव होना है इसलिए अभी बहुत सारे शराब तस्कर अचानक सक्रिय हो गए हैं।सूचनाओं के आधार पर सभी की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह छापेमारी की जाएगी।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।