एक साथ 17 सांसद हुए कोरोना पॉजिटिव
नई दिल्ली। देश के 17 सांसद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। संसद की सोमवार से शुरू हुई कार्यवाही के पूर्व सांसदों का कोरोना टेस्ट किया गया था। इसमें भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी अनंत कुमार हेगडे जैसे कई नामचीनबसांसद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9990436770,9743484858
संसद का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हुआ है। देश में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है और देश के सांसद भी इससे अछूती नहीं है। पहले भी देश के कई सांसद कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। एक बार फिर से मानसून सत्र की पूर्व के पूर्व सांसदों की एक जांच की गई तो कई सांसद पॉजिटिव पाए गए हैं।
सांसदों की कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से एक बार फिर से चर्चा जोर पकड़ने लगी है कि जब यह खतरनाक बीमारी नियंत्रण में नहीं है तो तब ऐसे समय में संसद की कार्यवाही आयोजित करना खतरे से खाली तो नहीं है।
हालांकि संसद की कार्यवाही पूर्ण रूप से सुरक्षित रहे और सांसद तथा वहां काम करने वाले तमाम अधिकारी और संसद के कर्मी किसी प्रकार से संक्रमित ना इसके लिए तमाम एहतियाती उपाय बरतें जा रहे हैं।
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।