फेक आईडी पर रेल टिकट बनाने वाला गिरफ्तार।
बिहार।पटना।मोकामा।सीनियर कमाण्डेन्ट,दानापुर के निर्देश पर मोकामा आर.पी.एफ इंस्पेक्टर हरिकेश मीना के नेतृत्व में बेलछी स्थित प्रियदर्शी इंटरप्राइजेज साइबर कैफे में छापेमारी की गई।शनिवार को मोकामा आरपीएफ टीम के द्वारा फेक आईडी पर रेल टिकट बनाने वाले साइबर कैफे संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया ।(168 Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
गिरफ्तार कैफे संचालक अनिल कुमार, पिता अरुण पंडित, किसुनपुर थाना बेलछी का निवासी है
गिरफ्तार कैफे संचालक अनिल कुमार, पिता अरुण पंडित, किसुनपुर थाना बेलछी का निवासी है।आरपीएफ द्वारा की गई छापेमारी दल में एएसआई अनिल कुमार,हेड कॉन्स्टेबल मनोज कुमार,सिपाही मुरली मनोहर,संतोष सिंह आदि शामिल थे।(168 Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
एक लैपटॉप,दो प्रिंटर और एक मोबाइल आदि जब्त किए गए हैं।
आरपीएफ द्वारा की गई छापेमारी में रेल के 6 फ्यूचर ई-टिकट,25 पुराने टिकट,17500 रुपए, एक लैपटॉप,दो प्रिंटर और एक मोबाइल आदि जब्त किए गए हैं।
आरपीएफ को सूचना मिली थी कि इस साइबर कैफे में पर्सनल आईडी पर फर्जी तरीके से रेलवे के ई-टिकट बनाये जा रहे हैं।
आरपीएफ को सूचना मिली थी कि इस साइबर कैफे में पर्सनल आईडी पर फर्जी तरीके से रेलवे के ई-टिकट बनाये जा रहे हैं।टिकट बनाने के लिए कई फर्जी आईडी बना कर रखी हुई थी।ये लोग यात्रियों से टिकट के मनमाने कीमत वसूलते थे।गिरफ्तार अरुण कुमार के अलावा इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी की जा रही है।(168 Mokama Online News)

अवैध तरीके से रेल टिकट काटकर बेचने वाले कई साइबर कैफे आरपीएफ मोकामा के रडार पर हैं।
अवैध तरीके से रेल टिकट काटकर बेचने वाले कई साइबर कैफे आरपीएफ मोकामा के रडार पर हैं।सूचना के आधार पर जल्द ही इन सभी पर कारवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।