शराब तस्करों के विरुद्ध मोकामा पुलिस की बड़ी कार्रवाई ,आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को भेजा जेल।
शराब तस्करों के विरुद्ध मोकामा पुलिस की बड़ी कार्रवाई।
बिहार ।पटना ।मोकामा। मोकामा थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से मोकामा पुलिस की टीम ने शराब के अवैध धंधे में लिप्त कई तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि इन इलाकों में चोरी छुपे शराब बेची जा रही है।(166 Mokama Online News)
आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को भेजा जेल।
मोकामा थाना अध्यक्ष राजनंदन ने बताया कि मोकामा थाना क्षेत्र में पुलिस की टीम लगातार शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है। कुल आठ शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।बिंद टोली छत्रपुरा,मोर,इंद्रा नगर मुसहरी, कोल साइडिंग मुसहरी में छापेमारी के दौरान 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।(166 Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
कुल 10 लीटर शराब जब्त की गई है ।
पुतुल देवी, सुनील महतो को छ्त्रपुरा बिंद टोली से,रवि कुमार, गुलशन कुमार ,राजेंद्र सिंह, शत्रुघ्न कुमार को मोर से, मो. छोटू को लहरिया टोला से जबकि मुजफ्फरपुर निवासी वैद्यनाथ साहनी को गिरफ्तार किया गया है।(166 Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
8 लीटर(11 बोतल) विदेशी शराब की ओर 2 लीटर देशी शराब जब्त हुई है।
कुल 10 लीटर शराब जब्त की गई है जिसमें 8 लीटर(11 बोतल) विदेशी शराब की ओर 2 लीटर देशी शराब जब्त हुई है।
8 दिसंबर को पंचायत चुनाव होना है इसलिए अभी बहुत सारे शराब तस्कर सक्रिय है।
मोकामा पुलिस के अनुसार शराब तस्करों को गिरफ्तार कर कागजी प्रक्रिया पूरी कर जेल भेजा जा रहा है।मोकामा में लगातार शराब तस्करों के खिलाफ छापेमारी जारी रहेगी।अभी 8 दिसंबर को पंचायत चुनाव होना है इसलिए अभी बहुत सारे शराब तस्कर सक्रिय है।सूचनाओं के आधार पर सभी की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह छापेमारी की जाएगी।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।