SDPO संजीत कुमार पर विभाग के द्वारा हुई कार्यवाई।
बिहार।पटना।बिहार के पूर्णिया में विभाग की बड़ी करवाई हुई है ।धमदाहा के पूर्व SDPO संजीत कुमार पर विभाग ने को एक बलात्कार के केस में हुई खामियों पर करवाई की है।गृह विभाग ने इनके पिछले सभी कार्यों का रिव्यू भी किया है।इनपर 2 बार की सेलरी इंक्रीमेंट पर रोक लगाने के अतिरिक्त इनके खिलाफ निंदन भी किया है।संजीत कुमार के करियर पर इसका बड़ा असर पड़ेगा।उन्हे अपने समकक्षों की तुलना में कम सेलरी मिलेगी।(164 Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
2014 में DSP संजीत कुमार प्रभात पूर्णिया के धमदाहा में बतौर SPDO कार्यरत थे
2014 में DSP संजीत कुमार प्रभात पूर्णिया के धमदाहा में बतौर SPDO कार्यरत थे ,उसी समय DGP ने इनके कार्यालय में अचानक इंस्पेक्शन का आदेश दिया था।15 अप्रैल को DGP के निर्देश पर STF के DIG इंस्पेक्शन करने के लिए संजीत कुमार के कार्यालय में गए थे।संजीत कुमार की कई खामियां उजागर हुई जिसमें मीरगंज थाना का केस 61/12 और 56/13, धमधाहा थाना केस नंबर 20/13,30/13 बड़हरा थाना केस नंबर 142/13 और टीकापट्टी थाना केस नंबर 72/13 शामिल है। टीकापट्टी का केस एक बलात्कार केस था।(164 Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
इन सभी केसों में संजीत कुमार द्वारा घोर लापरवाही बरती गई
इन सभी केसों में संजीत कुमार द्वारा घोर लापरवाही बरती गई, न तो वक्त पर पर सही सुपरविजन किया गया न सही से मंथली प्रोग्रेस रिपोर्ट बनाई गई।बलात्कार केस में तो 5 दिन बाद पीड़िता का मेडिकल जांच कराया गया।कई FIR दर्ज तो हुए मगर 2 महीने तक उसका सुपरविजन तक नहीं हुआ।बड़े स्तर पर लापरवाही सामने आने पर जांच रिपोर्ट मुख्यालय को सौंप दी गई।(164 Mokama Online News)
वर्तमान DGP ने कार्यवाई के लिए गृह विभाग को अपनी अनुशंसा भेज दी है।
रिपोर्ट के आधार पर सुजीत कुमार पर डिपार्टमेंटल प्रोसिडिंग चली जिसमे इनके जवाब से अधिकारी संतुष्ट नहीं हुए।वर्तमान DGP ने कार्यवाई के लिए गृह विभाग को अपनी अनुशंसा भेज दी है।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।