यह कैसा सुशासन? जज के फैसले से नाराज पुलिस वालों ने जज पर पिस्टल ताना, पेशकार की पिटाई

यह कैसा सुशासन? जज के फैसले से नाराज पुलिस वालों ने जज पर पिस्टल ताना, पेशकार की पिटाई।

पटना। बिहार के मधुबनी में गुरुवार को एक थानेदार और दारोगा ने जज पर ही पिस्टल तान दिया। यही नही बचाव करने पर जज के पेशकार की बुरी तरह पिटाई कर दी गई। यह सब तब हुआ जब जज साहब कोर्ट में एक अन्य मामले की सुनवाई कर रहे थे। (162 Mokama Online News )

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

162 Mokama Online News

वरिष्ठ पत्रकार अमिताभ ओझा के अनुसार यह घटना है मधुबनी जिले के झंझारपुर का।।

वरिष्ठ पत्रकार अमिताभ ओझा के अनुसार यह घटना है मधुबनी जिले के झंझारपुर का। घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शी वकीलों ने बताया कि आज दोपहर उन्होंने एडीजे प्रथम अविनाश कुमार के चेंबर में शोर शराबा होते सुना. मारपीट औऱ गालीगलौज की आवाज सुनकर वकील जज साहब के चेंबर की ओर दौड़े. उन्होंने देखा कि दो वर्दीधारी हाथों में पिस्टल लिये भद्दी-भद्दी गालियां दे रहे हैं औऱ मारपीट कर रहे हैं(162 Mokama Online News )

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ये वाकया दिन के लगभग सवा दो बजे की है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ये वाकया दिन के लगभग सवा दो बजे की है। वकील कोर्ट का काम कर रहे थे। अचानक दो पुलिस पदाधिकारी कोर्ट में घुसे। उनमें से एक घोघरडीहा थाने के थानेदार गोपाल कृष्ण और एक एएसआई अभिमन्यु कुमार था। ये दोनों अचानक से सीधे एडीजे अविनाश कुमार के कक्ष में घुस गये और घुसते ही गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। चेंबर में घुसते ही दोनों ने जज को कहा कि तुम्हारी हैसियत कैसे हो गयी कि हमें तलब कर लिया। तुमको हम एडीजे नहीं मानते।(162 Mokama Online News )

वकील ने बताया कि गाली देते हुए दोनों पुलिसकर्मियों ने जज के साथ मारपीट शुरू कर दी।

वकील ने बताया कि गाली देते हुए दोनों पुलिसकर्मियों ने जज के साथ मारपीट शुरू कर दी। थानेदार कह रहा था कि तुम्हारी हैसियत कैसे हो गयी एसपी के खिलाफ लिखने की। आपको बता दे कि कुछ दिन पूर्व एक मामले की सुनवाई करते हुए एडीजे अविनाश कुमार ने मधुबनी एसपी पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि उन्हें कानून का ज्ञान नही है उन्हें ट्रेनिंग में भेजने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

162 Mokama Online News

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!