मोकामा में कार्तिक पूर्णिमा को लेकर विशेष तैयारी।
बिहार।पटना।मोकामा।कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान और पूजा का अपना एक विशेष महत्व है।महापर्व छठ पूजा के बाद कार्तिक पूर्णिमा मोकामा में बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है।कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान करने का धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व है इसलिए मोकामा में कल लाखों श्रद्धालु लगाएंगे श्रद्धा की डुबकी।(161 Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
मोकामा नगर परिषद के द्वारा गंगा घाट पर विशेष तैयारी की गई है।
मोकामा नगर परिषद के द्वारा गंगा घाट पर विशेष तैयारी की गई है।सभी मुख्य घाट पर चेंजिग रूम, सूचना /सहायता केंद्र बनाए गए हैं।गोताखोर टीम भी अपने अपने वोट के द्वारा गंगा घाट की निगरानी करेंगे। किसी भी आपात स्तिथि से निपटने के लिए प्रशासन की टीम भी सादे और वर्दी में गंगा घाट पर मौजूद रहेंगे।(161 Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
युवा ऋषि गोपाल बताते हैं कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान करने का वैज्ञानिक महत्व भी है।
युवा ऋषि गोपाल बताते हैं कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान करने का वैज्ञानिक महत्व भी है।उन्होंने कहा कि वर्षा ऋतु के बाद शरद ऋतु का आगमन हो जाता है।अगर हम इस समय सुबह सुबह गंगा या किसी नदी में स्नान करते हैं तो शरीर को अलग तरह की ऊर्जा मिलती है जो हमारे शरीर को शरद ऋतु के लिए अनुकूल बनाती है ।(161 Mokama Online News)
सुबह उठकर गंगा स्नान करें वालो श्रद्धालुओं के लिए गंगा घाट पर पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था की गई है।
सुबह उठकर गंगा स्नान करें वालो श्रद्धालुओं के लिए गंगा घाट पर पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था की गई है। महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम की व्यवस्था हर गंगा घाट पर की गई है।ज्योतिष शास्त्री श्रवण जी महाराज ने मोकामा ऑनलाइन को बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान,दीप दान,द्रव्य दान, अन्न दान,वस्त्र दान, हवन,यज्ञ आदि करने से सभी सांसारिक पाप और ताप का शमन होता है।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।