पटना दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस देश की पहली ट्रेन बन गई जिसने 130 किमी प्रति घन्टा की रफ्तार से पटना से दिल्ली तक का सफर तय किया। 12309 राजधानी एक्सप्रेस जब मंगलवार को पटना से रवाना हुई तो पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन तक 130 कि रफ्तार से पहुँची। अब पटना से दिल्ली की दूरी 2 घण्टे कम समय में तय की जा सकेगी।
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9990436770,9743484858
दानापुर के DRM सुनील कुमार ने बताया कि झाझा से पण्डित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन तक नया रेलवे ट्रेक बिछाया गया है,सभी कॉशन दूर कर लिए गए है जितने भी पूल के गार्डर है उन्हें नए गार्डर से बदल दिया गया है।दानापुर ,किउल में इंटरलॉकिंग का काम पूरा कर लिया गया है। अब ट्रेनों को 110 से 130 किमी प्रति घण्टा की रफ्तार से चलाया जा सकता है।राजधानी एक्सप्रेस के 130 किमी की रफ्तार से चलने के बाद सभी मुख्य ट्रेन की रफ्तार 130 किमी कर दी जाएगी।सभी स्टेशनों सहित रेल कोच में साफ सफाई की व्यवस्था ठीक कर दी गई है, इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी।बुजुर्गों और दिव्यांगों कर लिए समुचित व्यवस्था की जा रही है।
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।