मोकामा और घोसवरी में एक दिन में 11 कोरोना पॉजिटिव मिले

मोकामा और घोसवरी में एक दिन में 11 कोरोना पॉजिटिव मिले
मोकामा। कोरोना संक्रमण मोकामा और घोसवरी प्रखंड में तेजी फैल रहा है। रविवार को दोनों प्रखंड में 11 लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके पहले भी इस सप्ताह एक दर्जन से ज्यादा लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है।
मोकामा के रेफरल अस्पताल में पिछले 24 घँटे के दौरान कुल 40 लोगों ने जांच कराई उनमें से 7 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पॉजिटिव आए लोग नगर परिषद के विभिन्न वार्डों सहित कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। वार्ड नं 6, 10, 11, 12 में पहले ही कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं।

वहीं घोसवरी प्रखंड में रविवार को 34 लोगों की जांच की गई। इनमें 4 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। घोसवरी के कई गांवों में कोरोना के मामले सामने आने के बाद सेनेटाइजिंग किया गया है।

बाढ़ अनुमंडल पदाधिकारी के अनुसार अगर किसी व्यक्ति को कोरोना का प्रारंभिक लक्षण दिखे या वह किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आता है तो मोकामा और घोसवरी के अस्पतालों में जांच कराएं। अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो बाढ़ में उसके आईशोलेशन की व्यवस्था की गई है।

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!