भारतरत्न लता मंगेशकर जी 28 दिनों बाद अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौटी हैं। लता जी ने अपने फेसबुक पेज पर अपने स्वस्थ होने की जानकारी दी।
आपको बता दें कि लता जी को चेस्ट इंफेक्शन और निमोनिया की शिकायत के बाद सांस लेने में दिक्कत हुई थी और इसके बाद ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
मोकामा ऑनलाइन आपके दीर्घायु होने की कामना करता है।ईश्वर आपको लम्बी उम्र दें। ... See MoreSee Less
9, 13 अाैर 17 काे होंगे पैक्स चुनाव।
पटना जिले में 9, 13 अाैर 17 दिसंबर काे पैक्स चुनाव हाेगा। मतगणना 10, 14 अाैर 18 दिसंबर काे हाेगी। इसके लिए 625 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 3,67,227 वोटर मतदान करेंगे। 9 दिसंबर को 7 प्रखंडों पटना सदर, फुलवारीशरीफ, पुनपुन, नौबतपुर, दुल्हिन बाजार, दानापुर व पालीगंज के 67 पैक्स के लिए 173 बूथाें पर मतदान हाेगा। 13 दिसंबर को 9 प्रखंडों मनेर, बिहटा, दनियावां, फतुहा, खुसरूपुर, बेलछी, घोसवरी, धनरूआ व मसौढ़ी के 107 पैक्स के लिए 284 बूथाें पर वाेट डाले जाएंगे। 17 दिसंबर को 7 प्रखंडों बाढ़, संपतचक, बख्तियारपुर, अथमलगोला, बिक्रम, मोकामा व पंडारक के 67 पैक्स के लिए 137 बूथाें पर मतदान हाेगा। डीएम कुमार रवि ने कहा कि प्रथम चरण में शामिल नाैबतपुर प्रखंड के नवही में मतदान 17 दिसंबर काे हाेगा। (दैनिक भास्कर) ... See MoreSee Less
Photo
जनवरी से #मोकामा के रेफरल अस्पताल में अल्ट्रा सोनोग्राफी की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी।
दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल, पटना सिटी के गुरु गोविंद सिंह अस्पताल और मोकामा रेफरल अस्पताल में अल्ट्रा सोनोग्राफी की सुविधा मिलेगी। दानापुर और मोकामा अस्पताल में मशीन अा गई है। गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में भी जल्द मशीन लग जाएगी। मशीन इंस्टाॅल होते ही जांच की सुविधा मिलने लगेगी। सिविल सर्जन डॉ. अारके चौधरी के मुताबिक इस महीने के अंत तक तीनों अस्पतालों में इसकी सुविधा बहाल हो जाएगी। इसके बाद मरीजों को जांच के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी। (दैनिक भास्कर) ... See MoreSee Less
Photo
प्रयास #मोकामा में नया बैच प्रारम्भ हो रहा है।
निशुल्क डेमो क्लास कीजिये
10-12-19 को सुबह 8 से 10 बजे तक।
डेमो क्लासेज के लिए नीचे दिए नम्बर पर सम्पर्क कीजिये। ... See MoreSee Less
#मोकामा की बेटी बनी जज,संघर्ष के सीने पर लिखा सुनहरा इतिहास।
दुःख के पहाड़ पर उम्मीद का पेड़ लगाकर अपने माँ पिता सहित पूरे गाँव समाज को किया गौरवान्वित।
देखिये वन्दना मधुकर के जज बनने के पीछे की हौसलों की कहानी का पहला भाग। ... See MoreSee Less
Video